साहिबगंज होकर चल सकती है राजधानी एक्सप्रेस सांसद अजय कुमार ने...
साहिबगंज होकर चल सकती है राजधानी एक्सप्रेस सांसद अजय कुमार ने मंत्री को लिखा पत्र
Sahibganj News: सांसद अजय कुमार मंडल ने मंत्री से पत्र लिख कर हावड़ा एवं सियालदह से राजधानी एक्सप्रेस जो दिल्ली तक आसनसोल एवं धनबाद होकर जाती है उन्हें साहिबगंज, भागलपुर व जमालपुर होते हुवे चलाने के लिए कहा है.
सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा के हावड़ा एवं सियालदह से जो राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली तक जाती है वह आसनसोल एवं धनबाद होकर निकलती है उस रूट पर गाड़ियों का काफी दबाव भी है.
अगर उनमें से एक राजधानी को साहिबगंज , भागलपुर व जमालपुर होकर किउल होते हुए पटना या गया होकर दिल्ली तक कर दी जाए तो इस क्षेत्र के रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
Also read: साहिबगंज से मानव तस्कर गिरफ्तार
Also read: नियोजन नीति को किया निरस्त
Also read: घाटी में बाइक सवार पर चदा ट्रक
ज्ञात हो साहिबगंज से लेकर किउल तक बिजली की लाइन स्थापित हो गई है. जिससे राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन को कोई समस्या भी नही होगी.
0 Response to "साहिबगंज होकर चल सकती है राजधानी एक्सप्रेस सांसद अजय कुमार ने..."
Post a Comment