100 और स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है रेलवे...
100 और स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है रेलवे
रेलवे ने त्यौहारी सीजन को लेकर 100 और स्पेशल ट्रेन चलने की तैयारी में है. छट पूजा के आपस ये स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है. ज्ञात हो 12 सितम्बर से पहले ही 80 स्पेशल ट्रेन चालू हो चुकी है अब 100 और पूजा स्पेशल ट्रेन (Puja Special Train) चलने की तैयारी में है रेलवे.
जानकारी के मुताबिक अधिकतर ट्रेन झारखण्ड बिहार वे यूपी के रास्ते चलेगी. हो सकता है साहिबगंज होते हुवे भी ट्रेन गुजरे जिससे साहिबगंज वासियों को भी सुविधा होगी. बताया जा रहा है रेलवे के पूजा स्पेशल ट्रेन को लेकर रेलवे मेंं विचार-विमर्श कर रही है.
जल्द ही रेलवे प्रस्ताव बनाकर गृह मंत्रालय के पास अनुमति के लिए भेज सकती है. गृह मंत्रालय की हरी झंडी मिलने के बाद ही रेलवे ट्रेन परिचालन शुरू करेगी. बता दें कि रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए राज्य सरकारों से भी बातचीत कर रही है.
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि अभी सभी विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी और जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां ‘क्लोन’ ट्रेन चलाई जाएगी.
साथ ही जानकारी दी के उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत दिल्ली सरकार और रेलवे, पटरियों के किनारे से कचरा हटाने के लिए संयुक्त रूप से तुरंत कदम उठाएंगे.
0 Response to "100 और स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है रेलवे..."
Post a Comment