साहिबगंज: मंगलहाट बाज़ार में हुई चोरी, पुलिस ने कहा पता नहीं...
मंगलहाट बाज़ार में हुई चोरी, पुलिस ने कहा पता नहीं
Sahibganj News: साहिबगंज स्थित राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत, मंगल हाट बाजार में बुधवार की रात को एक मिठाई की दुकान में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। मिठाई दुकानदार मनोज साह ने बताया कि हर दिन की भांति रात को 11:00 बजे, दुकान में ताला लगा कर चले गए थे, और जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था।
अज्ञात चोरों ने 300 रुपया और एक बैटरी गायब कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने दुकान के आगे का शटर ना तोड़ कर, पीछे के रास्ते से कमजोर दरवाजा के ताला को थोड़ा ,क्योंकि सामने से ताला तोड़ना अज्ञात चोरों ने उचित नहीं समझा, क्योंकि उसके ऐसा करने से पकड़े जाने का डर था।
स्थानीय निवासी बिहारी मंडल ने बताया कि चोर कोई बाहर का नहीं था, बल्कि दुकानदार का ही कोई परिचित रहा होगा, क्योंकि उसे उस दुकान की सारी भौगोलिक स्थिति का पता था। बहर हाल इस चोरी की घटना से मंगलहट के दुकानदारों में चिंता देखी जा रही है, जबकि राजमहल थाना ने ऐसे किसी चोरी की घटना से इनकार किया है।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.
0 Response to "साहिबगंज: मंगलहाट बाज़ार में हुई चोरी, पुलिस ने कहा पता नहीं..."
Post a Comment