साहिबगंज महाविद्यालय ने जारी किया इंटरमीडिएट के छात्रों का मेरिट लिस्ट...


साहिबगंज महाविद्यालय ने जारी किया इंटरमीडिएट के छात्रों का मेरिट लिस्ट

Sahibganj News: साहिबगंज महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ विनोद कुमार की अध्यक्षता में शिक्षकों की एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कॉलेज की कार्य प्रगति पर चर्चा की गई। प्रचार्य विनोद कुमार ने सभी शिक्षकों से, विभिन्न परीक्षा के फॉर्म भरने पर विस्तार से चर्चा की गई।

साहिबगंज महाविद्यालय ने जारी किया इंटरमीडिएट के छात्रों का मेरिट लिस्टq


वहीं इंटरमीडिएट एजुकेशन कमेटी की बैठक में इंटर साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स सत्र 2020 --22 के छात्र-छात्राओं की चयन सूची पर विचार विमर्श किया गया। प्राचार्य श्री विनोद कुमार ने बताया कि, इंटर का मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है।

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए, 14 सितंबर से ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि छात्र एवं छात्राएं घर बैठे ही नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकें। उन्होंने आगे बताया कि, नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन होने से छात्रों को परेशानी नहीं होगी।

समय की बचत भी होगी और वैश्विक महामारी कोराना की चपेट में आने से भी बचे रहेंगे। लेकिन अगर किन्ही  विद्यार्थियों को ऑनलाइन फार्म भरने में परेशानी हो रही हो या किसी वजह से फॉर्म फिल अप नहीं हो रहा हो तो वे महाविद्यालय द्वारा दिए गए समय सारणी एवं महाविद्यालय द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हुए अपना नामांकन करा सकते हैं।

महाविद्यालय के नामांकन के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क लगाना, यत्र- तत्र नहीं थूकना, आदि शामिल हैं।

प्रथम मेरिट लिस्ट साइंस 

जेनरल--468 से 369 अंक। ओ बी सी--367 से 333 अंक, अनुसूचित जाति--369 से 256 अंक, अनुसूचित जनजाति--368 से 304 अंक।

प्रथम मेरिट सूची आर्ट्स

जेनरल--441 से 329 अंक,ओबीसी -- 327 से 308 अंक, अनुसूचित जाति--407 से 291 अंक जबकि अनुसूचित जनजाति--328 से 286 अंक शामिल हैं। जबकि कॉमर्स के सभी 66 विद्यार्थियों को चयनित किया गया है।

ज्ञात हो कि  प्रथम सूची में  सबसे अधिक, 500 विद्यार्थियों का नाम शामिल है, जबकि आर्ट्स में 254 ,और कॉमर्स के सभी 66 विद्यार्थियों का नाम प्रकाशित कर दिया गया है। और अधिक जानकारी के लिए छात्र छात्राएं कॉलेज के वेबसाईट www.sahibganj college.in.पर भी संपर्क कर सकते हैं।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज महाविद्यालय ने जारी किया इंटरमीडिएट के छात्रों का मेरिट लिस्ट..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel