हताश मज़दूर ने चूहा मारने वाली दवा का किया सेवन, हलात गंभीर...
हताश मज़दूर ने चूहा मारने वाली दवा का किया सेवन, हलात गंभीर
Sahibganj News: जिरबा बाड़ी थाना अंतर्गत कबूतर खोपी गांव के चमरू मंडल को, चूहा मारने की दवा खाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कबूतर खोपी निवासी चमरू मंडल ( 40 वर्ष ) मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था ,पर पिछले कई सप्ताह से वह बेरोजगार चल रहा था।उसकी पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि, इसी डिप्रेशन में आकर उसने चूहा मारने की दवा खा ली थी ।जहां उसका इलाज सदर अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में की जा रही है। अब उसकी हालत में सुधार है, और उसे घर भेजने की तैयारी की जा रही है।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.
0 Response to "हताश मज़दूर ने चूहा मारने वाली दवा का किया सेवन, हलात गंभीर..."
Post a Comment