साहिबगंज के इन इलाके में कल नहीं रहेगा बिजली, क्लिक करके अपना एरिया देखें...
साहिबगंज के इन इलाके में कल नहीं रहेगा बिजली
Sahibganj News: सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 27.09 2020 को 33 KV तीनपहाड़ फीडर ( बंदरगाह फीडर ) एवं 11 KV टाउन 4 एवं 11KV मिर्जाचौकी फीडर में उपरोक्त लाइन के समीप पेड़ की टहनियों की छटाई का कार्य किया जाएगा.
इस कार्य हेतु उक्त 33 KV एवं 11KV फीडर का शटडाउन लिया जाएगा जिस कारण प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक जिरवाबाड़ी क्षेत्र एवं साहेबगंज सदर प्रखण्ड के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
बोरियो एवं बरहेट प्रखण्ड अंतर्गत सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 27.09.2020 को 33 Kv मंडरो फीडर एवं 33 KV बोरियो फीडर में मरम्मती का कार्य किया जाएगा.
इस कार्य हेतु 33 KV मंडरो फीडर एवं 33 Kv बोरियो फीडर का शट्डाउन लिया जाएगा जिस कारण प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मंडरो प्रखण्ड एवं 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक बोरियो एवं बरहेट प्रखण्ड अंतर्गत सभी गाँवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी .
0 Response to "साहिबगंज के इन इलाके में कल नहीं रहेगा बिजली, क्लिक करके अपना एरिया देखें..."
Post a Comment