साहिबगंज: मिर्जाचौकी सडक दुर्घटना में बाइक सवार बुरी तरह से ज़ख्मी, हालत बेहद नाजुक...
मिर्जाचौकी सडक दुर्घटना में बाइक सवार बुरी तरह से ज़ख्मी हालत बेहद नाजुक
Sahibganj News: साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के चैती दुर्गा मंदिर के समीप ट्रक के चपेट में आने से एक युवक बुरी तरीके से जख्मी हो गया है. इस घटना में घायल युवक का दाहिना पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.घटना की सूचना मिलते ही मिर्जाचौकी पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अपने वाहन में लेकर उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र ले गई है. वहीं घटना में युवक की हालत बेहद ही नाजुक बताई जा रही है.
घटनास्थल से चश्मदीद ग्रामीणों के अनुसार मोटरसाइकिल चालक नीरज कुमार यादव मिर्जाचौकी उत्तरी महादेव वरण का निवासी है. घटना के दौरान वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर अपने साइड से पास कर रहा था.
Also read: साहिबगंज होकर राजधानी एक्सप्रेस
Also read: साहिबगंज से मानव तस्कर गिरफ्तार
Also read: नियोजन नीति को किया निरस्त
Also read: घाटी में बाइक सवार पर चदा ट्रक
इसी क्रम में ट्रक की लाइट के कारण युवक ने अपनी बाइक रोड के किनारे खड़ी कर दी और ट्रक के गुजरने की प्रतीक्षा करने लगा. परन्तु बदकिस्मती से ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के कारण मोटरसाइकिल पर बैठे युवक को धक्का लगा और युवक के गिर जानेेेे के कारण ट्रक का अगला चक्का युवक के पैर पर चढ़कर पास कर गया.
जिसके कारण युवक का पूरा दाहिना पैर छतिग्रस्त और बुरी तरह कुचल गया. घटना घटने के बाद पूरी सड़क पर अफरातफरी के साथ भीड़ लग गई. बताते चलें कि इस पथ पर आए दिनों ऐसी घटनाएं ज्यादा कीचड़ रहने के कारण घटित होती ही रहती हैं.
वहीं दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकिल जेेेेएच 18 जे 3256 एवं ट्रक बीआर 06 जी ए 4474 को मिर्जाचौकी थाना प्रशासन के द्वारा ज़ब्त कर लिया गया है। खबर लिखे जाने तक आगे की कार्रवाई की जा रही है.
0 Response to "साहिबगंज: मिर्जाचौकी सडक दुर्घटना में बाइक सवार बुरी तरह से ज़ख्मी, हालत बेहद नाजुक..."
Post a Comment