साहिबगंज: पोषण माह के अंतर्गत राजमहल प्रखंड के पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन...


पोषण माह के अंतर्गत राजमहल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Sahibganj News: साहिबगंज जिला के राजमहल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पोषण दिवस मनाया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान माताओं को अपने-अपने बच्चों के भोजन में पौष्टिकता लिए हरी सब्जियों मसलन,आलू, बैगन, टमाटर, पपीता, बीट, बंधा गोभी, सहजन, सोयाबीन, बादाम, आदि का प्रयोग करने की सलाह दी गई।

पोषण माह के अंतर्गत राजमहल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यक्रम का हुआ आयोजन


जबकि दूसरी ओर, राजमल प्रखंड के ही, घाट जमनी पंचायत के बुधबरिया गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या, 707 में भी राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सेविका मधु कुमारी ने पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों को "सही पोषण ,देश रोशन" को  सफल बनाने के अंतर्गत पोषण चर्चा एवं पोषण के बारे में गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को जानकारी दी।

कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया गया कि, बच्चे को 6 माह के बाद ऊपरी आहार भी देना चाहिए। घर का बना हुआ खाना जैसे दलिया, दूध रोटी, दाल, एवं अन्य खाद्य पदार्थ बच्चों को मसल कर देना चाहिए। साथ ही साथ सभी टीकाकरण भी सही समय पर हो, इसका भी खास ध्यान देने पर जोर दिया गया।


बच्चों को साग - सब्जी और मौसमी फल खिलाने की भी हिदायत दी गई। इसके साथ ही स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। मौके पर एएनएम सजेरा बानो, सेविका मधु कुमारी, सहायिका निरूपा देवी ,सहिया पुतुल देवी एवं गांव की किशोरी बालिकाओं समेत गर्भवती महिलाएं भी उपस्थित थीं।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)



0 Response to "साहिबगंज: पोषण माह के अंतर्गत राजमहल प्रखंड के पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel