Sahibganj से दो Passenger Train के साथ तीन Express भी हुआ चालू...


Sahibganj से दो Passenger Train के साथ तीन Express भी हुआ चालू

Sahibganj News: झारखण्ड बिहार लोकल लोगों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है. बोर्ड ने मालदा रेल मंडल की दो जोड़ी पैसेंजर (Passenger special train) और तीन जोड़ी एक्सप्रेस (Express train) ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दी है.

Sahibganj से दो Passenger Train के साथ तीन Express भी हुआ चालू

गुरुवार की शाम इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. फैजाबाद और सुल्तानपुर के रास्ते दिल्ली जाने वाली मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस (दो जोड़ी) और जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस कोविड स्पेशल बनकर एक अक्टूबर से चलेंगी.

जबकि जमालपुर-साहिबगंज और जमालपुर-किऊल पैसेंजर का परिचालन कल यानि 26 सितंबर से चलेगी. दोनों पैसेंजर ट्रेनों में टिकट के लिए शनिवार से स्टेशनों पर साधारण टिकट कॉउंटर खुल जाएंगे.

रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद इन ट्रेनों के चलने से भागलपुर जिले के अलावा, मुंगेर, लखीसराय, पटना सहित झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.


यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने पांच जोड़ी ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. मालदा रेल मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही कुछ और ट्रेनो का भी परिचालन होगा. जिसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है. 
  
साहिबगंज-जमालपुर और जमालपुर किऊल पैसेंजर का परिचालन मेमू (मेन लाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) रैक से होगा. पहली बार इस रैक का परिचलन साहिबगंज-किऊल रेल खंड पर हो रहा है.

पूर्व रेलवे के सीपीआरओ निखिल चक्रवर्ती ने बताया की मेमू ट्रेन का यात्रियों को मिलेगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यह पैसेंजर ट्रेन की तुलना में कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचा देगी.

बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद फरक्का, सुपर और दोनों पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन स्पेशल नंबर से होगा. सभी ट्रेनों के चलने और पहुंचने का समय पहले की तरह होगा. स्पेशल बनने के बाद सिर्फ ट्रेन के शुरुआत नंबर में एक की जगह शून्य होगा.

फरक्का एक्सप्रेस 13413/14 की जगह 03413/03414,
सुपर एक्सप्रेस 13072/13071 की जगह 03072/3071, 
जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर 53431/53432 की जगह  03431/03432, 
जमालपुर-किऊल पैसेंजर 53423/53424 के बदले  03423/03424 नंबर से चलेगी.

Special (Mail/Express):
1. 02345/02346 HWH-GHY Superfast Special.
2.  03413/03414 MLDT-DLI Tri-Wkly Special (Via  Sultanpur)
3. 03483/03484 MLDT-DLI Special (4 Days a week) (Via Faizabad)
4. 03071/03072 HWH-JMP Special

Special (Passenger Trains):
1. 03423/03424 Jamalpur-Kiul Passenger special
2. 03431/03432 Jamalpur- Sahibganj Passenger special

पहले इन गाडिय़ों का परिचालन डीजल इंजन से होता था. भागलपुर-साहिबगंज-मालदा-किऊल- रेल सेक्शन पर विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद रेलवे ने इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें चलाने की मंजूरी दे दी है. 

किऊल, जमालपुर, बरियारपुर, कल्याणपुर, सुल्तानगंज, अकबरनगर, नाथनगर, भागलपुर, सबौर, घोघा, एकचारी, लैलख, कहलगांव, शिवनारायणपुर, विक्रमशिला, पीरपैंती, मिर्जाचौकी, साहिबगंज, बड़हरवा, मालदा, न्यू फरक्का रामपुर हाट, वर्धमान अंडाल और हावड़ा जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "Sahibganj से दो Passenger Train के साथ तीन Express भी हुआ चालू..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel