साहिबगंज: साहिबगंज से जमालपुर के लिए आज चली ट्रेन...
Sahibganj से Jamalpur के लिए चली ट्रेन
Sahibganj News: कोरोना काल में ट्रेन से सफर करनेवालों के लिए खुशखबरी है।अगर आप ट्रेनों के परिचालन को लेकर इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। साहिबगंज से जमालपुर के लिए 26 सितंबर से ट्रेन खुल गयी है।एक अक्टूबर से फरक्का एक्सप्रेस, मालदा से दिल्ली के लिए रवाना होगी। ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज से जमालपुर के लिए 26 सितंबर यानी शनिवार से ट्रेन खुल गयी है।
साहिबगंज से 03431/03432 साहिबगंज जमालपुर पैसेंजर ट्रेन, साहिबगंज से सुबह 07:05 बजे अपने नियत समय से जमालपुर के लिए खुली। जमालपुर से शाम 4:30 बजे साहिबगंज के लिए रवाना होने के लिए ट्रेन का समय निर्धारित है।
वहीं इसका मेल लेकर जमालपुर से लोकल ट्रेन 03423/03424 जमालपुर क्यूल पैसेंजर ट्रेन को जमालपुर से 12:05 बजे क्यूल के लिए खुलना है ,और क्यूल से 2:20 बजे जमालपुर के लिए रवाना होना है।
Also read: Passenger साथ तीन Express भी चालू
Also read: FCI गोदाम से जा रहा माल भरा ट्रक
मालदा डीआरएम यतेंद्र कुमार के अनुसार ट्रेन चलाने को लेकर ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता से निर्देश मिला था। इसी के आलोक में ट्रेन की शुरुआत की जा रही है।एक अक्टूबर से फरक्का एक्सप्रेस मालदा से दिल्ली के लिए रवाना होगी।
इसके साथ ही जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस ट्रेन भी चलायी जायेगी।इसके बाद अन्य ट्रेनों के परिचालन को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं।ट्रेन को इस ट्रैक पर चलाने से साहिबगंज के लोगों ने रेल मंत्री श्री गोयल का आभार के साथ साथ खुशी भी जताई है।
0 Response to " साहिबगंज: साहिबगंज से जमालपुर के लिए आज चली ट्रेन..."
Post a Comment