साहिबगंज: डॉक्टर रंजीत सिंह ने रक्त दान कर बचाई वृद्ध की जान...
डॉक्टर रंजीत सिंह ने रक्त दान कर बचाई वृद्ध की जान
Sahibganj News: साहिबगंज महाविद्यालय के एनएसएस नोडल पदाधिकारी, डॉ रंजीत कुमार सिंह ने सोमवार को 17वीं बार रक्तदान करते हुए, एक बुजुर्ग पुरुष की जान बचाई है। जानकारी के अनुसार, एक 72 वर्षीय वृद्ध केदार नाथ ( गोड्डा) के परिजन ,एबी पॉजिटिव रक्त के लिए पिछले 4 दिनों से परेशान थे।इस दौरान इसकी सूचना डॉ रंजीत सिंह को मिली। उन्होंने सहर्ष, सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोश पहुंचकर रक्तदान किया। उन्होंने रक्तदान के बाद कहा कि,रक्तदान का अवसर कभी-कभी दरवाजे पर दस्तक देता है, इसलिए कभी भी इसे हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
Also read: ड्राइंग से समझाया सही पोषण
Also read: जयप्रकाश रेड्डी का हार्ट अटैक
Also read: साध्वी के साथ क्या गैंगरेप
उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि, जब भी किसी को मौका मिले तो जरूरतमंदों को रक्तदान जरूर करें ,ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर काम आ सके। इधर वृद्ध के परिजनों ने डॉ रणजीत सिंह का आभार जताया है, मौके पर लैब टेक्नीशियन मोहम्मद अजहर, व अन्य मौजूद थे।
0 Response to "साहिबगंज: डॉक्टर रंजीत सिंह ने रक्त दान कर बचाई वृद्ध की जान..."
Post a Comment