साहिबगंज: ज़िले में आज चलेगा कोरोना स्पेशल टेस्ट ड्राइव...
ज़िले में आज चलेगा स्पेशल टेस्ट ड्राइव
Sahibganj News: Covid-19 के मद्देनजर जिला चिकित्सा पदाधिकारी, D.N. Singh ने सूचित करते हुए बताया है कि राज्य स्तर से साहिबगंज जिला अंतर्गत आज स्पेशल टेस्ट ड्राइव अभियान चलाया जाएगा।जिसमें सभी प्रखंड को स्पेशल टेस्ट ड्राइव अंतर्गत टेस्टिंग के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्देश भी दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में प्रखंड वार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बोरियो एवं मंडरो प्रखण्ड के लिए 1100 टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें बरहेट प्रखंड के लिए 700 टेस्ट बरहरवा प्रखंड के लिए 700 टेस्ट.
Also read: साहिबगंज: संत जेवियर्स हाई स्कूल...
Also read: मिठाई दुकानदार को अब बतानी होगी
Also read: Sahibganj से Ranchi Vananchal की
Also read: Account से Cyber Criminals ने उडाए
तालझारी प्रखंड के लिए 600 टेस्ट, पतना प्रखंड के लिए 600 टेस्ट, जबकि सदर प्रखंड शहरी एवं ग्रामीण के लिए 1500 टेस्ट एवं राजमहल तथा उधवा के लिए भी 1500 टेस्ट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने आम जनों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में टेस्ट ड्राइव में भाग लेने की अपील की है।
0 Response to "साहिबगंज: ज़िले में आज चलेगा कोरोना स्पेशल टेस्ट ड्राइव..."
Post a Comment