साहिबगंज: एफ एम रेडियो स्टेशन को मिली मंजूरी
एफ एम रेडियो स्टेशन को मिली मंजूरी
Sahibganj News: साहिबगंज अन्तर्गत राजमहल लोकसभा के लोकप्रिय युवा सांसद विजय हांसदा के अथक प्रयास से जिले के बरहरवा प्रखण्ड में 100 वाट एफ एम रेडियो ट्रांसमिशन स्टेशन की स्थापना की स्वीकृति मिल गई है।सांसद यहां एफ एम रेडियो ट्रांसमिशन की स्थापना को लेकर वर्ष 2018 से ही प्रयासरत थे। सांसद हांसदा ने इसके लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर झारखंड राज्य स्थित साहिबगंज जिला के बरहरवा में एफ एम रेडियो स्टेशन की स्थापना हेतु आग्रह किया था।
उन्होंने लिखा था कि एफ एम रेडियो स्टेशन नहीं रहने से यहां के लोग आकाशवाणी से प्रसारित विभिन्न कार्यक्रमों से वंचित रह जाते हैं। सांसद हांसदा द्वारा लगातार प्रयास के बाद प्रसार भारती ने 12वीं योजना के तहत साहिबगंज जिले के बरहरवा सहित देश भर में कुल 100 जगहों पर एफ एम रेडियो स्टेशन की स्थापना की स्वीकृति दी है।
इस रेडियो स्टेशन को वर्तमान में यहां संचालित दूरदर्शन केंद्र बरहरवा में जोड़ा जाएगा। इस एफ एम रेडियो स्टेशन की स्थापना से आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों के मनोरंजन का साधन बढेगा।
आदिवासी बहुल इलाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां मनोरंजन का साधन कम है, वहां के लोगों को आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले सरकारी व विभिन्न कार्यक्रमों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गीत- संगीत, ज्ञानवर्धक जानकारियां सहित विविध कार्यक्रमों का लाभ मिलेगा,व इससे लोगों को फायदा होगा।
इसकी स्थापना से क्षेत्र के लोगों की एक और मांग पूरी हो गई है।बता दें कि जिले के लोग, रेडियो स्टेशन की मांग विगत कई वर्षों से कर रहे थे।
0 Response to "साहिबगंज: एफ एम रेडियो स्टेशन को मिली मंजूरी"
Post a Comment