अक्षरा सिंह झारखंड में, इस फिल्म की चल रही है सूटिंग


Sahibganj News: झारखण्ड के लातेहार ज़िले के महुआडांड प्रखण्ड स्थित बुढ़ा घाग की रमणिक वादियों में इन दिनों झारखण्ड और बिहार के महिला फुटबॉल खिलड़ियों के पगपग के संघर्षों पर आधारित 'युवा' नाम की फिल्म की शूटिंग चल रही है।
 
अक्षरा सिंह झारखंड में, इस फिल्म की चल रही है सूटिंग

बिहार के मंजूश्री मोशन पिक्चर पटना के बैनर तले बनाई जा रही इस फिल्म में मुख्य भूमिका भोजपुरी के सुपरस्टार अक्षरा सिंह हैं। वही उड़ीसा के चर्चित फिल्म स्टार मनोज मिश्रा कोच की भूमिका में हैं, तो अमिताभ बच्चन की अग्निपथ फिल्म में बच्चन के पिता की भूमिका अदा करने वाले चेतन पंडित शिक्षक की भूमिका में हैं।

मशहूर फिल्मकार यशपाल शर्मा गांव के साहूकार की भूमिका में हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर शैलेश पराशर हैं, जबकि फिल्म में श्वेता वर्मा, विजय श्रीवास्तव, अर्पणा मिश्रा, यशपाल वर्मा, विनय मिश्रा और चेतन पंडित भी हैं। यह एक हिंदी फीचर फिल्म है और इसमें बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ की भाषाओं का मिश्रित रूप से प्रयोग किया जा रहा है।


फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए फिल्म के निदेशक शैलेश परासर ने ट्वीट कर  बताया कि इस फिल्म में दिखाया गया कि किस तरह से झारखंड और बिहार की लड़कियां फुटबॉल के खेल में अपना मन लगाकर स्टेट लेवल से लेकर नेशनल लेवल तक पहुंचती हैं, और उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचने में किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 

जबकि फिल्म की अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने ट्वीट किया कि इस  फिल्म का एक और उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना भी है। फिल्म में कर्णप्रिय गानों को भी शामिल किया गया है जिससे लोगों का मनोरंजन भी होगा। हमें उम्मीद है लोगों को यह पिक्चर पसंद आएगी।

इस फिल्म के कैमरामैन नरेश विश्वकर्मा हैं। वहीं इस फिल्म के निर्माता किशोर लाल, बिहार और लोकल निर्माता प्रवीण सोनी रांची हैं। यदि किसी प्रदेश या इलाके में फिल्म की शूटिंग हो रही है तो यह समझना चाहिए कि वहां की कानून व्यवस्था वहां के लोग वहां की जलवायु तथा वहां के प्राकृतिक दृश्य जरूर अच्छे होंगे।

तभी तो कुछ समय से लातेहार जिले के नेतरहाट, बुढ़ा घाघ आदि क्षेत्रों में बॉलीवुड के कलाकार इस क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग की दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं क्षेत्र के छिपे प्रतिभावान कलाकारों को भी कला बिखेरने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में पिछले एक माह से बॉलीवुड फिल्म युवा की शूटिंग नेतरहाट में होने के बाद शुक्रवार को बुढ़ा घाघ में शूटिंग का दौर चला।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "अक्षरा सिंह झारखंड में, इस फिल्म की चल रही है सूटिंग"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel