साहिबगंज: भोले नाथ के दर्शन होंगे कल से...
भोले नाथ के दर्शन होंगे कल से
Sahibganj News: देवघर के विश्वप्रसिद्ध बाबा मंदिर में अब झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी पूजा कर सकते हैं। झारखण्ड सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार पूजा के दौरान एसओपी का पालन करना होगा।बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से समय बुक करना होगा। ऑनलाइन बुकिंग के बाद श्रद्धालुओं को इ-पास मिलेगा। इस दौरान बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा की मनाही रहेगी और श्रद्धालुओं को अरघा के माध्यम से ही पूजा करना होगा।
हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार जल्द ही बाबा मंदिर में यात्रियों की संख्या का दायरा बढ़ सकता है।कल से ही नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। यह पूरी व्यवस्था नई गाइड लाइन के हिसाब से तय की जाएगी।
इसमें भी ई पास अनिवार्य होगा, यात्रियों को क्यू कांप्लेक्स के माध्यम से मंदिर तक पहुंचाया जाएगा, और मंदिर में एक साथ 50 लोगों को जाने की अनुमति दी जाएगी। देवघर डीसी कमलेश्वर सिंह ने जनहित और लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए देवघर के लोगों से भी सहयोग की अपील की है।
ज्ञात हो कि बढ़ते कोरो ना संकट,एवं भीड़ को देखते हुए बाबा मंदिर का पट ,बंद कर दिया गया था। जिसे अब दोबारा खोलने की तैयारी की जा रही है।सरकार के इस निर्णय से श्रद्धालु भक्तों,स्थानीय पंडों ,और दुकानदारों में खुशी व्याप्त है।
0 Response to "साहिबगंज: भोले नाथ के दर्शन होंगे कल से..."
Post a Comment