झारखण्ड: बस में लगी आग, युवक का जिंदा जलकर मौत
बस में लगी आग, युवक का जिंदा जलकर मौत
Sahibganj News: रांची के नामकुम थाना इलाके में बस में आग (Fire) लगने से एक युवक जिंदा जल जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार बस स्वर्णरेखा पुल के नीचे राधा मंदिर के पास खड़ी थी जिसमे एक युवक सोया हुआ था.
नींद के कारण युवक को आग लगने का पता नहीं चल सका और वह बस के साथ जिंदा जल गया. पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर जांच कर रही है. बस में आग कैसे लगी इसका खुलासा नही हुआ है. घटना आज सोमवार सुबह का है.
सुबह नींद खुलते ही स्थानीय लोगों ने देखा कि पास में खड़ी एक बस से धुआं निकल रहा है. लोग बस के पास पहुंचे तो पाया कि बस पूरी तरह जल चुकी थी. लोगों ने अंदर झांककर देखा तो पाया कि बस के अंदर एक व्यक्ति की जली हई लाश पड़ी थी.
Also read: ट्रेन से कट कर मौत, शव टुकड़े...
Also read: तीन नदी में बहा, दो शव बरामद...
Aldo read: साहिबगंज में इस दिन बढ़ेगी ठंड...
सूचना पा कर रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि बस में आग कैसे और कब लगी.
आग लगी थी या फिर किसी लगाई. मृतक की पहचान भी अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि, घटनास्थल पर पहुंचे एक परिवार का दावा है कि मृतक का नाम रामजी था, जो लॉकडाउन के दौरान नशे का आदि हो गया और अक्सर रात में कहीं भी जाकर सो जाया करता था.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
WhatsApp
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
#SahibganjNews: #Sahibganj-Police #news #sahibganj news #Sahibganj Jharkhand News #sahibganj news prabhat khabar #sahibganj news corona #hindustan epaper sahibganj jharkhand #barhait news #sahebganj muzaffarpur news #dainik bhaskar sahibganj #barharwa news #Sahebganj News missing
0 Response to "झारखण्ड: बस में लगी आग, युवक का जिंदा जलकर मौत"
Post a Comment