साहिबगंज ब्रेकिंग: साहिबगंज उपायुक्त का तबादला
साहिबगंज उपायुक्त का तबादला
रांची: झारखण्ड में हेमंत सरकार बने हुए नौ माह हो चुके है। इस नौ माह में हेमंत सरकार ने जो वादे चुनाव से पूर्व किये थे, वे उसपर अबतक खड़े नहीं उतर पाए है। परन्तु इस नौ माह में सैकड़ों अधिकारी व पदाधिकारी का तबादला देखा जा रहा है।
इसी क्रम में सरकार के अपर सचिव ने एक बार फिर, अधिकारियों का तबादला करते हुए साहिबगंज जिले के 35 वें नए उपायुक्त राम निवास यादव को बनाया गया है।
बता दें कि पूर्व में राम निवास यादव श्रमायुक्त, झारखण्ड के पद पर बने हुए थे। श्री यादव ने पूर्व में पाकुड़ के 25वें डीडीसी के रूप में भी अपना योगदान दे चुके हैं। जिसे बुधवार को स्थानांतरित करते हुए साहिबगंज जिले का उपायुक्त बनाया गया है।
जबकि वर्तमान में साहिबगंज जिले के उपायुक्त चितरंजन कुमार को स्थानांतरित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि निवर्तमान उपायुक्त चितरंजन कुमार साहिबगंज के 34 वें उपायुक्त के रूप में 16 जुलाई 2020 को अपना पदभार ग्रहण किये थे। तीन माह के भीतर ही नए उपयुक्त को नियुक्त कर दिया गया।
0 Response to " साहिबगंज ब्रेकिंग: साहिबगंज उपायुक्त का तबादला"
Post a Comment