सूर्या नर्सिंग होम में चार हाथ, और दो सिर वाले बच्चे....
सूर्या नर्सिंग होम में चार हाथ, और दो सिर वाले बच्चे ने लिया जन्म
साहिबगंज: साहिबगंज शहर के निजी अस्पताल सूर्या सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल (विजय डॉक्टर) में एक अद्भुत बच्चे ने जन्म लिया है। बच्चे के चार हाथ, एवं दो सिर एक साथ हैं। हालांकि देर शाम तक बच्चे की स्थिति के बारे में पता नहीं चल पाया।
ज्ञात हो कि गुलशन खातून(25) को पति याकूब शेख राजमहल ने शनिवार शाम को सूर्या सुपर स्पेशलिटी निजी अस्पताल (विजय डॉक्टर) में प्रसव के लिए भर्ती कराया था। रविवार की शाम गुलशन खातून का डॉक्टर खुशबू प्रिया ने ऑपरेशन कर इस बच्चे का प्रसव कराया।
डॉक्टर खुशबू प्रिया ने बताया कि वह आज तक ऐसे बच्चे को नहीं देखा है।उन्होंने कहा कि ये जिला के इतिहास में शायद पहला मामला ऐसा है।इसके पहले ऐसा मामला न देखने को मिला है और न ही सुनने को।इस बावत सूर्या क्लीनिक के फाउंडर डॉक्टर ,विजय कुमार से बात करने की कोशिश की गई, पर उनका मोबाइल नोट रेचबल बताता रहा।
0 Response to "सूर्या नर्सिंग होम में चार हाथ, और दो सिर वाले बच्चे...."
Post a Comment