पुरे साहिबगंज में 2 नवंबर से 4 नवंबर तक गंगा उत्सव का होगा...
Sahibganj News: पुरे साहिबगंज में 2 नवंबर से 4 नवंबर तक गंगा उत्सव का होगा आयोजन (Ganga Utsav will be organized from 2 November to 4 November in Sahibganj) , जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि साहिबगंज जिले में 2 नवंबर से 4 नवंबर तक गंगा उत्सव 2020 का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि "गंगा बचाओ तथा गंगा को स्वच्छ" रखने की दिशा में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत गंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने और गंगा को बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा।
गंगा उत्सव के दौरान स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों द्वारा गंगा की स्वच्छता और गंगा बचाओ से संबंधित स्लोगन लेखन, कविता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गंगा आरती, पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता, नृत्य एवं संगीत आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सांस्कृतिक, निबंध लेखन, वाद- विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन इत्यादि कार्यक्रम डी0आर0डी0ए स्थित सिधु कान्हू सभागार में आयोजित किया जाएगा। वहीं गंगा आरती 2 नवंबर की संध्या 6 बजे से बिजली घाट साहिबगंज में तथा 4 नवंबर की संध्या 6 बजे से सिंघी दालान राजमहल में आयोजित किया जाएगा।
साथ ही वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री पालीवाल ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा की गंगा घाट पर गंगा आरती एवं अन्य कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करें। साथ हीं मास्क लगाएं और स्वयं तथा दूसरों को सुरक्षित रखें।
0 Response to "पुरे साहिबगंज में 2 नवंबर से 4 नवंबर तक गंगा उत्सव का होगा..."
Post a Comment