साहिबगंज: मां कूष्माण्डा की आज होगी पूजा
मां कूष्माण्डा की आज होगी पूजा
Sahibganj News: आज नवरात्रि की चौथी पूजा है और आज के दिन साहिबगंज के सभी दुर्गा मंदिरों में मां कुष्मांडा की पूजा - अर्चना की तैयारी की जा रही है। मां कूष्मांडा, मां दुर्गा की चौथी स्वरूप हैं।माता दुर्गा के चौथे स्वरूप का नाम कूष्मांडा है। अपनी मंद, हल्की हंसी द्वारा ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इनका नाम कूष्मांडा पड़ा। नवरात्र के चौथे दिन कूष्मांडा देवी के स्वरूप की उपासना की जाती है।
माता कूष्मांडा की उपासना मनुष्य को अधिव्याधियों से विमुक्त करके उसे सुख समृद्धि, और उन्नति की ओर ले जाती है । माता को कूंंभरा की बलि प्रिय है। संस्कृत में कुंभरा को कुष्मांड कहा जाता है ,इसीलिए इनका नाम कुष्मांडा पड़ा।
माता कुष्मांडा का मंत्र।
सुरासंपूर्णकलशं रूधिराप्लुत्मेव च ।
दंधाना हस्तपद्माम्यां कुष्मांडा शुभदास्तु मे।
0 Response to "साहिबगंज: मां कूष्माण्डा की आज होगी पूजा"
Post a Comment