झारखण्ड में गरीब परिवारों को 10 रुपए में मिलेगी धोती/ साड़ी/लूंगी, हेमंत सरकार ने पास किए प्रस्ताव
झारखण्ड में गरीब परिवारों को 10 रुपए में मिलेगी धोती/ साड़ी/लूंगी
Sahibganj News: झारखंड सरकार ने राज्य के गरीबी रेखा से नीचे के सभी परिवारों को दस रुपये में धोती/लुंगी एवं साड़ी वर्ष में दो बार देने का फैसला किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंत्रिमंडल के इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार 'सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना' के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित राज्य के सभी पात्र गृहस्थ एवं अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी परिवारों को छह माह
के अंतराल पर एक वर्ष में दो बार तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में एक बार प्रति परिवार मात्र 10 रुपये में एक धोती/लुंगी एवं एक साड़ी अनुदानित दर पर वितरित करेगी। सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा चुनावों में अपने घोषणा पत्र में धोती/साड़ी देने का जनता से वादा भी किया था।
0 Response to "झारखण्ड में गरीब परिवारों को 10 रुपए में मिलेगी धोती/ साड़ी/लूंगी, हेमंत सरकार ने पास किए प्रस्ताव"
Post a Comment