साहिबगंज: जल्द बनेगा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क
Sahibganj News: बुधवार को साहिबगंज उपायुक्त राज निवास यादव ने एन एच-80 राजमार्ग निर्माण हेतु भूमि-अधिग्रहण की चर्चा करते हुए बताया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
साथ ही जिन रैयतों ने मुआवजा नही लिया है, उन्हें जल्दी नोटिस भेजा जाएगा।। बैठक में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण पर चर्चा की गयी ,तथा पदाधिकारियों को लॉजिस्टिक पार्क हेतु भूमि चिन्हीतिकरण का निर्देश भी दिया गया।
इस दौरान बताया गया ज़िले में आयात-निर्यात के लिए लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना के साथ ही आगामी दिनों में साहिबगंज ज़िला औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अलग पहचान बना सकेगा। साथ ही इससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
कार्गो, वेयरहाउसिंग, कस्टम क्लीयरेंस, पार्किंग एवं रख-रखाव से संबंधित सेवाएं एक ही जगह पर उपलबध होंगी।
इस दौरान अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण की भी चर्चा करते हुए इसपर कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।
इस दौरान अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण की भी चर्चा करते हुए इसपर कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।
0 Response to "साहिबगंज: जल्द बनेगा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क"
Post a Comment