झारखण्ड: परिजनों के साथ पिकनिक मनाने गए, तीन नदी में बहा, दो शव बरामद एक बच्ची लापता
परिजनों के साथ पिकनिक मनाने गए, तीन नदी में बहा, दो शव बरामद एक बच्ची लापता
Sahibganj News: राँची के नामकुम महुआ टोली निवासी जेम्स पीटर एक्का अपने परिजनों के साथ पिकनिक मनाने गुमला जिले के बसिया बाघमुंडा गए थे. खुशी का माहौल था तभी अंकित अर्पित एक्का (11वर्ष), ईसिका एक्का (7वर्ष) एवं जयकांत एक्का (16वर्ष) नहाने के दौरान नदी की तेज़ धार में कहीं गुम हो गए.
इस हादसे में अंकित और जयकांत की मौत हो गई है और उसका शव नदी से निकाल लिया गया है. बच्ची का पता नहीं चल पाया खोज जारी था अंधेरा होने के कारण स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों का प्रयास में बना रहा.
0 Response to "झारखण्ड: परिजनों के साथ पिकनिक मनाने गए, तीन नदी में बहा, दो शव बरामद एक बच्ची लापता"
Post a Comment