साहिबगंज: कस्तूरबा विद्यालयों में नामांकन प्रारम्भ...


कस्तूरबा विद्यालयों में नामांकन प्रारम्भ

Sahibganj News: कोरोना संक्रमण के चलते जिले के तमाम कस्तूरबा स्कूलों में लगभग 5 माह से बंद, नामांकन कार्य को फिर से शुरू कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद के निर्देश पर बालिका शिक्षा के कोऑर्डिनेटर अनिमा सिंह ने जिले के नौ प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा स्कूलों के वार्डन को नामांकन कार्य शुरू करने का आदेश दे दिया है।

कस्तूरबा विद्यालयों में नामांकन  प्रारम्भ


वार्डनों को  दिए निर्देश में कहा गया है की वे बारी-बारी से सीमित मात्रा में अभिभावकों को सूचित कर नामांकन कार्य की प्रक्रिया पूर्ण करें। दरअसल कस्तूरबा स्कूल में नामांकन के लिए जून के अंतिम सप्ताह में में ही उपायुक्त चितरंजन प्रसाद की अध्यक्षता में नामांकन समिति ने छात्राओं की चयनित सूची पर अंतिम रूप से मुहर लगा दी थी।

ज्ञात हो की जुलाई के पहले सप्ताह से नामांकन कार्य शुरू किया जाना था, लेकिन बाद में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते, राज्य सरकार ने 31 जुलाई तक राज्य के सभी सरकारी,  और गैर सरकारी विद्यालयों में नामांकन पर रोक लगा दिया था।

इस कारण अंतिम रूप से सूची तैयार होने के बाद भी कस्तूरबा स्कूलों में नामांकन कार्य की प्रक्रिया शुरू नहीं की  जा सकी थी। नए सत्र में जिले के नौ प्रखंडों में संचालित नौ कस्तूरबा स्कूलों के कक्षा छह में कुल छह सौ पछत्तर छात्राओं का नामांकन होना है।

सत्र 2020-21 से सरकार ने, कस्तूरबा स्कूलों का शैक्षणिक स्तरों में सुधार करने के उद्देश्य से,नामांकन की प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया है। अब कुल सीटों का पछहत्तर फ़ीसदी यानि पांच सौ चार छात्राओं का चयन सीधे तौर पर नामांकन समिति द्बारा किया जायेगा।

वहीं पच्चीस फीसदी यानि एक सौ इकहत्तर छात्राओं का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर तैयार होने वाले मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी। प्रतियोगिता परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग,  बाद में इच्छुक छात्राओं से आवेदन की मांग करेगी।

ऐसे में फिलहाल सभी कस्तूरबा स्कूलों के कक्षा छह  में 56-56 छात्राओं का नामांकन,  तैयार सूची के आधार पर की जा रही है। डीईओ अर्जुन प्रसाद ने कहा कि सभी कस्तूरबा स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है।चयनित छात्राओं के अभिभावकों को बारी- बारी से सूचित कर नामांकन  प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: कस्तूरबा विद्यालयों में नामांकन प्रारम्भ..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel