साहिबगंज: महुआ शराब की अवैध बिक्री जोरों - शोरो से चल रही है
महुआ शराब की अवैध बिक्री जोरों - शोरो से चल रही है
Sahibganj News: राजमहल प्रखंड क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री जोरों शोरो से चल रही है। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शराबी शराब पि के लोगों से बदसलूकी कर रहे है।
वहीं कुछ लोग प्रशासन को चकमा देकर खुलेआम अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं राजमहल प्रखंड के मंगलहाट, कन्हैयास्थान, शोभापुर, सरकंडा मैं अवैध महुआ का शराब धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।
अवैध शराब बेचने वाले लोग ग्रामीण इलाके से महुआ शराब लाकर उसे गांव में बेच रहे है हालात यह है कि शाम ढलते ही पियक्कड़ों भीड़ उमड़ पड़ती है और शराब प्रेमी शराब खरीदकर अलग-अलग जगह पर जाकर शराब का सेवन करते हैं वही शराब की लत से युवा पीढ़ी भी बर्बाद हो रहे हैं जिसमें अभिभावक भी बहुत काफी चिंतित एवं परेशान है।
वही महुआ शराब बेचकर सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है महुआ शराब अंग्रेजी और देसी शराब की तुलना में बहुत सस्ती होती है इसलिए लोग इनका सेवन ज्यादा करते हैं शराब की जितनी मात्रा शराब दुकान पर ₹250 पये मे मिलती है,
उतनी ही मात्रा मे कच्ची शराब ₹60 में मिल जाती है विगत 5 साल से क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री जोरो शोरो से चल रही है जिससे आए दिन आपस में लड़ाई झगड़ा की नौबत उत्पन्न होती रहती है शराब बिक्री पर रोक लगाना बहुत जरूरी है।
विगत 2 साल पहले गांव की महिलाओं ने शराब की बिक्री पर रोक लगाया था मगर फिर बिक्री चालू हो गया लॉकडाउन के बाद महुआ शराब की बिक्री क्षेत्र में अत्यधिक बढ़ गई है जिसे गांव का माहौल बहुत खराब होतो जा रहा है।
0 Response to "साहिबगंज: महुआ शराब की अवैध बिक्री जोरों - शोरो से चल रही है"
Post a Comment