साहिबगंज: झामुमो प्रखंड के कमेटी का हुआ विस्तार...
झामुमो प्रखंड के कमेटी का हुआ विस्तार
Sahibganj News: राजमहल प्रखंड अंतर्गत मंगलहाट में झामुमो में पार्टी जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने गुरुवार को प्रखंड कमेटी का विस्तार किया। जिसमें मंगलहाट क्षेत्र से सुदर्शन पासवान को प्रखंड सचिव के रूप में पुष्प की माला पहनाकर नियुक्त किया गया।इस क्रम में शुक्रवार को मंगलहाट क्षेत्र के दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता सुदर्शन पासवान के आवास पर लाल गुलाल लगाकर बधाई एवं खुशी जाहिर किया वही पासवान ने कहा कि पार्टी जिस उम्मीद से हमें पदभार में नियुक्त किया है हम पद और प्रतिष्ठा को गरिमा पूर्वक निभाएंगे।
0 Response to "साहिबगंज: झामुमो प्रखंड के कमेटी का हुआ विस्तार..."
Post a Comment