साहिबगंज: सब्जियों के दाम में लगी आग, ...


सब्जियों के दाम में लगी आग

Sahibganj News: टमाटर, आलू, प्याज सहित अन्य सब्जियों के दामों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी ने, लोगों की रसोई के जायके को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। 

कोरोना महामारी के कारण काफी समय तक लॉकडाउन रहने ,और लगातार हुई बारिश के बाद ,सब्जियों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। आलू, प्याज और टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर लोग, कम मात्रा में सब्जी की खरीदारी कर रहे हैं। 

सब्जियों के दाम में लगी आग


आलू और प्याज की कीमतें कुछ ही दिनों में दोगुनी से अधिक हो गई है। पहले आलू और प्याज 20 रुपये किलो मिल रहे थे। वहीं बढ़ती कीमतों के कारण अभी आलू 40 और प्याज 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। 

वहीं टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा है। इसको लेकर लोगों द्वारा, दुकानदारों से सब्जी की बढ़ती कीमतों को ले कर, सवाल करने पर सभी दुकानदार, लॉकडाउन, बाढ़ व लगातार होती बारिश का तर्क दे रहे हैं। 

सभी सब्जियों की कीमत में हुई है वृद्धि:- 

आलू, प्याज और टमाटर में हुई अप्रत्याशि वृद्धि के साथ-साथ बैंगन, करेला, भिंडी, परवल, कद्दू, मूली, हरी मिर्च की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है। 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाला मूली अभी 50 रुपये प्रति किलो बिक रही है। 

वहीं हरी मिर्च की कीमत 40 रुपये से बढ़कर 120 रुपये प्रतिकिलो हो गई है। सभी सब्जियों की कीमत में इस प्रकार की हुई वृद्धि का लोगों के बजट पर साफ असर दिख रहा है। लोग काफी कम मात्रा में सब्जी खरीद रहे हैं।

इस से लोगों की थाली से हरी मिर्च, टमाटर, प्याज, मूली सहित  अन्य सलाद और  सब्जियां गायब हो रही है। सब्जी की बढ़ती कीमतों को ले कर  स्थानीय लोगों ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण व्यवसाय में हुए नुकसान के बाद, सब्जी की कीमतों में इस प्रकार की वृद्धि काफी चिताजनक है। आइये डालते हैं एक नजर, आज की बाज़ार दर पर।
सब्जी – पहले – अब
आलू – 20 – 35 से 40
प्याज – 20 – 60
टमाटर – 40 – 100
बैंगन – 20 – 50
परवल – 30 – 50
करेला – 20 – 60
भिन्डी – 20 – 50
कद्दू – 15 – 30 रुपये पीस
मूली – 20 – 50
हरी मिर्च – 40 – 120
बरबट्टी – 20 – 50
फूल गोभी – 100 लगभग 1केजी 
बंधा गोभी – 50 लगभग 750 ग्राम।
ये दर आज 12 बजे दिन की है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: सब्जियों के दाम में लगी आग, ..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel