कमरे में सो रही 6 साल की बच्ची की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
Sahibganj News : मामला झारखण्ड के सदर थाना क्षेत्र स्थित पुगू खोपा टोली गांव का है, जहाँ कमरे में सो रही 6 साल की बच्ची की चाकू मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है और फिलहाल पुलिस गिरफ्त में है.
घटना सोमवार देर रात की है, आरोपी अपनी पत्नी के साथ जिस कमरे में सोया था, बच्ची भी वहीं सोई थी. बच्ची के माता-पिता उसे उसके बड़े पिता के घर छोड़ खुद लातेहार गए हुए थे. बच्ची की चचेरी बहन की दिसंबर में शादी थी. इस वजह से बच्ची यहां आई थी. आरोपी ने बच्ची पर चाकू से हमला क्यों किया, ये अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
मृतका की पहचान लातेहार स्थित महुआटाड़ कुरूम गांव निवासी सोनाली कुजूर के रूप में हुई है. वो अपने माता-पिता के साथ अपने बड़े पिता ख्रीस्टोफर खलको के यहां आई थी. ख्रीस्टोफर की बेटी की दिसंबर में शादी है। ऐसे में सोनाली के माता-पिता उसे बड़े पिता के यहां ही छोड़ वापस लातेहार चले गए.
परिजनों के अनुसार, इसी बीच सोमवार की शाम आरोपी जेवियर एक्का अपनी पत्नी के साथ ख्रीस्टोफर के यहां पहुंचा. जेवियर एक्का की पत्नी उसके इलाज के लिए रांची जाने के लिए आई थी पर रात में ख्रीस्टोफर के यहां ही रुक गई.
ख्रीस्टोफर ने सोने के लिए जेवियर और उसकी पत्नी को एक कमरा दे दिया. इसी कमरे में बच्ची पहले से सो रही थी. ख्रीस्टोफर टोप्पो बच्ची को दूसरे कमरे में ले जाना चाहा तो बच्ची ने मना कर दिया क्योंकि उसकी गुड़िया और खिलौने इसी कमरे में थे.
इसी बीच आधी रात को जेवियर एक्का नींद से जागा और नहाने लगा. ख्रीस्टोफर की भी नींद खुल गई तो जेवियर एक्का ने उनसे अगरबत्ती लेकर पूजा भी की. इसके बाद फिर सोने चला गया. कुछ देर बाद वॉशरूम जाने के लिए जेवियर एक्का की पत्नी नींद से जागी और कमरे से बाहर चली गई.
तभी जेवियर एक्का भी उठा और किचन से जाकर चाकू लेकर वापस कमरे में आ गया. जेवियर ने कमरे को अंदर से बंद कर दिया और बच्ची पर चाकू से वार करने लगा. शोर सुन लोग मौके पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद पाया.
लोहे की रॉड से दरवाजे में छेद कर देखा तो बच्ची खून से लथपथ और जेवियर के हाथ में चाकू था. फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस मामले की छान बिन कर रही है.
0 Response to "कमरे में सो रही 6 साल की बच्ची की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा"
Post a Comment