झारखण्ड के इस जगह जमीन विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी
Sahibganj News: तमाड़ थाना क्षेत्र के उलीडीह पंचायत के नावाडीह टोला रूगडी़ गांव का है जहां बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन खेत खलियान, जमीन जायदाद को लेकर लगातार भाई भाई में लड़ाई झगड़े होते रहते थें.
इसी क्रम में आज लगभग 11 बजे के बीच दोनों भाइयों के बीच जमकर हाथापाई हुई, हाथापाई करते करते दोनों भाई वनमाली मुंडा और बड़ा भाई लालू सिंह मुंडा पड़ोस के घर तक पहुंचे पड़ोसी भी बीज बचाओ किए उसके बाद कुछ देर मामला शांत हुआ थोड़ी देर बाद फिर दोनों भाइयों में हाथापाई होने लगी और छोटे भाई ने 65 वर्षीय वृद्ध बड़े भाई को जान से मार डाला.
हत्या के बाद छोटा भाई फरार हो गया, पुलिस घटना की सूचना के बाद घर के सामने पडे़ बड़े भाई लालू सिंह मुंडा का शव बरामद किया, लेकिन हत्या किस चीज से की गई है न्यूज़ लिखने तक पता नहीं लग पाया है अब पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या से संबंधित पर्दा उठेगा.
0 Response to "झारखण्ड के इस जगह जमीन विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी"
Post a Comment