धनतेरस और दिवाली पर सस्ते में खरीदें सोना, आज से शुरू ये सरकारी योजना


Sahibganj News: धनतेरस और दिवाली में सोना खरीदना सदियों से शुभ माना जाता आ रहा है. हर भारतीय परिवार में इस त्योहारी मौसम में बहुत छोटे पैमाने पर ही सही, लेकिन सोने की खरीद की परंपरा है.

धनतेरस और दिवाली पर सस्ते में खरीदें सोना, आज से शुरू ये सरकारी योजना

एक ओर जहां सोने की कीमत पिछले कई दिनों से बढ़ रही है, वहीं केंद्र सरकार ने जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है. निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं.


आप को बता दें यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए है. इसलिए अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो बिना देर किए खरीदारी का लाभ उठाएं. आज इसका पहला दिन है. इसकी बिक्री पर होने वाले लाभ पर आयकर नियमों के तहत छूट के साथ और कई लाभ मिलेंगे.

क्या है योजना... 

योजना के तहत निवेश करने की अवधि 9 नवंबर 2020 से शुरू हो गई है और 13 नवंबर 2020 को इसका आखिरी दिन होगी. सरकार की ओर से योजना में निवेश के लिए पांच दिन तक का समय दिया गया है. सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए यह वित्त वर्ष 2020-21 की आठवीं श्रृंखला है. पहली श्रृंखला 20 अप्रैल 2020 से शुरू होकर 24 अप्रैल 2020 को समाप्त हुई थी. 

सोने की कीमत ये होगी

योजना के तहत 5,177 रुपये प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं. यानी अगर आप 10 ग्राम सोने खरीदते है तो उसकी कीमत 51,770 रुपये होगी, और गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है, तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देती है. यानी ऑनलाइन सोना खरीदने पर निवेशकों को प्रति ग्राम सोना 5,127 रुपये का पड़ेगा. ऐसे में आपको 51,270 रुपये में 10 ग्राम सोना मिल जाएगा. 

आइसे करें निवेश

भारत सरकार की ओर से ये बॉन्ड रिजर्व बैंक जारी करता है. गोल्ड बॉन्ड आप बैंकों, डाकघरों, एनएसई और बीएसई के अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिए भी खरीद सकते हैं.
 

गोल्ड बॉन्ड की परिपक्वता अवधि आठ साल की होती है और इस पर सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज मिलता है. बॉन्ड पर मिलने वाला ब्याज निवेशक के टैक्स स्लैब के अनुरूप कर योग्य होता है, लेकिन इस पर स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) नहीं होती है.
 
बॉन्ड का अंकित मूल्य 999 शुद्धता वाले सोने के लिए पिछले तीन कामकाजी दिवसों में साधारण औसत बंद भाव (इंडिया बुलियन एंड जूलर्स एसोसिशन द्वारा प्रकाशित) मूल्य पर आधारित है. न्यूनतम स्वीकार्य निवेश एक ग्राम सोना और अधिकतम चार किलो प्रति व्यक्ति है.


हिंदु अविभाजित परिवार के लिए भी निवेशक की अधिकतम सीमा चार किलो है. न्यास और उस तरह की इकाइयों के लिए यह 20 किलो है. सरकार ने बजट में सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया था. साथ ही वैश्विक स्तर पर बढ़ी लिवाली से सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में सरकारी योजना के तहत सोना खरीदने से आपको फायदा हो सकता है.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By: Zahid

0 Response to "धनतेरस और दिवाली पर सस्ते में खरीदें सोना, आज से शुरू ये सरकारी योजना"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel