साहिबगंज: उपायुक्त राम निवास यादव ने किया छठ घाट का निरीक्षण
Sahibganj News : कोरोना संक्रमण के मद्देनजर, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप, छठ-पूजा सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को उपायुक्त राम निवास यादव ने छठ घाट का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने शकुंतला छठ घाट व बिजली घाट का निरीक्षण किया ,एवं पूजा समिति के सदस्यों से छठ पूजा को लेकर की जा रही तैयारी की जानकारी ली । साथ ही कोरोना संक्रमण के मद्देनजर, सोशल डिस्टेन्सिंग के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुये छठ घाट का निर्माण करवाने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा छठ घाट में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से मास्क प्रयोग, सामाजिक दूरी एवं कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बनाए गए अन्य नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होने निरीक्षण के दौरान घाट पर बिजली व्यवस्था एवं साफ-सफाई करने समेत अन्य कई दिशा - निर्देश दिए।
0 Response to "साहिबगंज: उपायुक्त राम निवास यादव ने किया छठ घाट का निरीक्षण"
Post a Comment