साहिबगंज: उपायुक्त ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
Sahibganj News: जिले भर में पल्स पोलियो उन्मूलन हेतु दिनांक 01.11.2020 से दिनांक 03.11.2020 तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को उपायुक्त राम निवास यादव ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए स्टेशन स्थित पोलियो बूथ तथा सदर प्रखंड के छोटा पंचगढ़ बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई।
मौके पर जिला वन पदाधिकारी विकास पालीवाल, जिला चिकित्सा पदाधिकारी डीएन सिंह एवं डॉ संजय ने भी बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई। इस अवसर पर उपायुक्त श्री यावद ने कहा झारखंड राज्य में साहिबगंज एवं पाकुड़ जिले में ही पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है।
इसलिए यह हमारे जिले के लिए बेहद महत्वपूर्ण है तथा इस उपलक्ष में जिला प्रशासन काफ़ी गंभीर हैं। उन्होंने कहा की इस अभियान के तहत पंचायत स्तर पर सभी सहिया, सेविकाओ, एवं जनप्रतिनिधियों को इससे जोड़ा गया है एवं इस वर्ष हम शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति कर पोलियो को पूरी तरह मिटाने में सफल हो सकेंगे।
ज्ञात हो कि अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के 263,763 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत जिले में स्थाई, अस्थाई एवं चलंत कुल 1390 पल्स पोलियो बूथ बनाए गए हैं। कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर डीएन सिंह, एसआरटीएल डब्ल्यूएचओ डॉ संजय कुमार सिंह, आदि उपस्थित रहे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज: उपायुक्त ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ"
Post a Comment