साइकिल फैक्ट्री लगाने की दिशा में आगे बढ़ रही झारखंड सरकार
Sahibganj News: झारखंड सरकार राज्य में साइकिल फैक्ट्री लगाने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद उद्योग विभाग ने होमवर्क शुरू कर दिया है. उन कंपनियों से बातचीत की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
झारखंड में साइकिल फैक्ट्री लगाने को उत्सुक हों. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में हम प्रति वर्ष ढाई से तीन लाख साइकिल बच्चों को देते हैं. लेकिन पूर्व की सरकार ने कभी सोचा ही नहीं कि जब हम इतनी साइकिल बच्चों को देते हैं तो क्यों न झारखंड में साइकिल बनाने की फैक्ट्री ही स्थापित हो जाए.
सीएम ने कहा कि उन्होंने विभाग को साइकिल निर्माण यूनिट खोलने की दिशा में पहल का आदेश दिया है. इसके अलावा भी मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग को बड़े, मझोले और लघु उद्योगों की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया है.
0 Response to "साइकिल फैक्ट्री लगाने की दिशा में आगे बढ़ रही झारखंड सरकार"
Post a Comment