टेंट हाउस संचालक ने नहीं दी रंगदारी तो बदमाशों ने घर के बाहर ताबड़तोड़ चलाई गोलियां
Sahibganj News: रांची धुर्वा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यवसायी के घर शुक्रवार की रात ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस को तीन गोलियों के सुराग मिले हैं. बताया जा रहा है कि रंगदारी देने से इनकार करने पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी की पहचान सूर्या टेंट हाउस के संचालक सूर्य नारायण प्रसाद के रूप में की गी है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि व्यवसायी के दरवाजे पर तीन से चार राउंड फायरिंग की गई, पुलिस ने बताया कि धुर्वा के जेपी मार्केट में सूर्य नारायण प्रसाद की दुकान है. उन्होंने आशंका जताई कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने फायरिंग की है.
सूर्य नारायण प्रसाद ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धुर्वा थाने में FIR दर्ज कराया और बताया कि एक नंबर से फोन कर लगातार रंगदारी मांगी जा रही है. गोलीबारी के बाद मेरा पूरा परिवार दहशत में है. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
0 Response to "टेंट हाउस संचालक ने नहीं दी रंगदारी तो बदमाशों ने घर के बाहर ताबड़तोड़ चलाई गोलियां"
Post a Comment