मालदा इंटरसिटी, दानापुर इंटरसिटी समेत वनांचल एक्सप्रेस चलने के आसार


Sahibganj News : नवंबर के अंत तक या दिसंबर के पहले सप्ताह में भागलपुर से तीन और ट्रेनों की सेवा बहाल की जा सकती है. वनांचल एक्सप्रेस, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी और मालदा-जमालपुर इंटरसिटी ट्रेन चलायी जा सकती है. इसपर रेलवे बोर्ड से लेकर मालदा रेल मंडल तक के अधिकारी मंथन कर रहे हैं.

मालदा इंटरसिटी, दानापुर इंटरसिटी समेत वनांचल एक्सप्रेस चलबे के आसार

 इसकी सूचना साहिबगंज  के रेल अधिकारियों को भी मिली है. अगर वनांचल एक्सप्रेस की सेवा शुरू हो जाती है तो इससे भागलपुर से न केवल रांची बल्कि धनबाद और आसनसोल जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा. उसी तरह भागलपुर दानापुर इंटरसिटी की सेवा शुरू होने से भागलपुर से पटना जाने के लिए एक नियमित ट्रेन मिल जाएगी.

मोकामा, बाढ़, फतुहा आदि स्टेशनों के लिए भी यात्रियों को ट्रेन सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. ट्रेन के अभाव में कई यात्री बस से पटना तक की यात्रा कर रहे हैं।

वहीं जब से मालदा-जमालपुर इंटरसिटी बंद हुई है तब से भागलपुर, जमालपुर, बरियारपुर, सुल्तानगंज, पीरपैंती, कहलगांव, साहिबगंज के यात्रियों को परेशानी हो रही है. इस ट्रेन के चलने से तमाम जगह के यात्रियों को राहत मिलेगी.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "मालदा इंटरसिटी, दानापुर इंटरसिटी समेत वनांचल एक्सप्रेस चलने के आसार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel