झारखण्ड CID का नया लुक, इस रंग का होगा जैकेट...
Sahibganj News : मंगलवार को महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग झारखण्ड की उपस्थिति में अपराध अनुसंधान विभाग रांची के लिए निर्धारित जैकेट मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
नेवी ब्लू रंग के इस जैकेट के आगे के भाग में झारखण्ड पुलिस के लोगो में झारखण्ड पुलिस का लोगो होगा, जबकि पीछे JHARKHAND CID लिखा होगा. CID के कर्मी तथा पदाधिकारी तलाशी, छापेमारी, गिरफ्तारी अथवा अनुसंधान से संबंधित अन्य कार्यों के निर्वाहन के दौरान उक्त जैकेट पहने रहेंगे.
इससे एक ओर सामान्य जन यह समझ पाएंगे कि सीआईडी के अधिकारी ही विधि-सम्मत कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं सम्बंधित अधिकारियों को भी कार्य करने में सहूलियत होगी. साथ ही इस नए ड्रेस कोड से विभाग को एक पेशेवर लुक देने में सहायता मिलेगी.
0 Response to "झारखण्ड CID का नया लुक, इस रंग का होगा जैकेट..."
Post a Comment