अब पैसा निकालने और जमा करने पर लगेगा चार्ज


Sahibganj News: एक नवंबर से सरकार ने कई नियमों में बदलाव किया है. रसोई गैस के सिलेंडर से लेकर ट्रेन के समय सारिणी तक में परिवर्तन किया गया है. इतना ही नहीं बैंक के कई नियमों में काफी बदलाव आने वाले हैं.

अब पैसा निकालने और जमा करने पर लगेगा चार्ज

सरकार के द्वारा जारी नियम से कुछ लोगों को फायदा तो कुछ को नुकसान के साथ परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा। बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारकों के लिए बुरी खबर है. एक नवंबर से बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों से एक तय सीमा से ज्यादा पैसा जमा करने एवं निकालने दोनों पर चार्ज वसूलेगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने चालू खाता, कैश क्रेडिट लिमिट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट से जमा-निकासी के अलग और बचत खाते से जमा-निकासी के अलग-अलग चार्ज तय किए हैं. (Now charge will be taken on withdrawing and depositing money) लोन अकाउंट के लिए महीने में तीन बार के बाद जितनी बार ज्यादा पैसा निकालेंगे, 150 रुपये हर बार देने पड़ेंगे.

बचत खाते में तीन बार जमा करना मुफ्त होगा। लेकिन इसके बाद चौथी बार जमा किया तो 40 रुपया देने होंगे। हालांकि जन-धन खाताधारकों को इस फीस से हल्की राहत दी गई है। उन्हें जमा करने पर कोई चार्ज नहीं चुकाना होगा लेकिन पैसे निकालने पर 100 रुपये देने होंगे.

वरिष्ठ नागरिकों को भी चार्ज से कोई राहत नहीं दी गई है। अन्य बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, एक्सिस एवं सेंट्रल बैंक भी जल्द ही इस तरह की चार्ज लगाने पर फैसला लेगी.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "अब पैसा निकालने और जमा करने पर लगेगा चार्ज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel