काली पूजा और दीपावली के अवसर पर आज तंत्र सिद्धि और साधना के लिए रजरप्पा में जुटेंगे देशभर के तांत्रिक, पूरी रात होगी पूजा।


Sahibganj News: तांत्रिक और साधक अमावस्या की रात को कुछ गुप्त तो कई खुले आसमान के नीचे साधना करेंगे, रजरप्पा के छिन्नमस्तिका मंदिर में आज कार्तिक अमावस्या की रात तंत्र सिद्धि के लिए कई बड़े तांत्रिक और साधक छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंच रहे हैं।

काली पूजा और दीपावली के अवसर पर आज :तंत्र सिद्धि और साधना के लिए रजरप्पा में जुटेंगे देशभर के तांत्रिक, पूरी रात होगी पूजा।

तांत्रिक और साधक अमावस्या की रात को कुछ गुप्त तो कई खुले आसमान के नीचे साधना करेंगे। मां छिन्नमस्तिका व दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में रातभर पूजा-अर्चना होगी। तंत्र-मंत्र सिद्धि के लिए छिन्नमस्तिका मंदिर की भूमि प्रभावशाली मानी जाती है। कार्तिक अमावस्या के माैके पर भारी संख्या में साधक यहां पहुंचते हैं।

असम के कामरूप कामाख्या से पहुंचे तांत्रिक ने बताया कि छिन्नमस्तिका मंदिर में शक्ति का एहसास होता है। सच्चे मन से साधना करने से माता के दिव्य रुप का दर्शन आसानी से हो सकता है। यहां कार्तिक अमावस्या की रात कई रहस्यों की काली चादर लपेटे हुए हैं।


भजन कीर्तन और हवन कुंडों की दहकती आग की लपटें अलौकिक शक्ति का एहसास कराती है। यहां दिन जितना सुहाना, रात उतनी ही रहस्यमयी लगती है। कई साधक गुप्त रूप से साधना के लिए जंगलों में रहते हैं।

इसका एहसास रात में जंगलों में उठने वाले धुंए व रहस्यमयी आवाजों से होता है। साधकों के अनुसार, रजरप्पा में दामाेदर-भैरवी तट पर छिन्नमस्तिका मंदिर की पवित्र भूमि में कार्तिक अमावस्या की साधना व पूजा से सभी विघ्न बाधाएं दूर होती है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "काली पूजा और दीपावली के अवसर पर आज तंत्र सिद्धि और साधना के लिए रजरप्पा में जुटेंगे देशभर के तांत्रिक, पूरी रात होगी पूजा।"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel