साहिबगंज: काली पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक
Sahibganj News: काली पूजा के मद्देनजर जीरवा बाड़ी थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एएसआई सह थाना प्रभारी राजीव कुमार के द्वारा किया गया। बैठक में जिरवा बाड़ी थाना अंतर्गत होने वाली सभी काली पूजा समिति के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है ।16 नवंबर को सभी पूजा कमेटियों द्वारा बिना किसी भीड़ - भाड़ के विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा।
सभी पंडालों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने आगे बताया कि कोविड - 19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शहर में इस बार पूजा पंडाल के निर्माण पर मनाही रहेगी। एक जगह भीड़ इकट्ठा होने नहीं दिया जाएगा।
मूर्ति 4 फीट से छोटी रहेगी, और लाइटिंग नहीं की जाएगी, ना लाउड स्पीकर बजेगा, और ना ही किसी भी प्रकार के मेले - तमाशे का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी रोक रहेगी और विसर्जन जुलूस नहीं निकाला जाएगा। वॉलिंटियर्स ,श्रद्धालु, और मेला घूमने आए भक्तों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
बैठक में काली पूजा समिति झंडा मेला छोटा पचगढ, काली पूजा समिति जयप्रकाश नगर, काली पूजा समिति छोटा पचगढ़,बड़ी एवं छोटी काली पूजा समिति पोखरिया, पूजा समिति केला बाड़ी,सहित अन्य कमिटी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
0 Response to "साहिबगंज: काली पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक"
Post a Comment