जमीन के खातिर राॅड से मारकर अपनों ने ही करदी हत्या, चार को पुलिस ने दबोचा
Sahibganj News : जमीन के खातिर अपनों ने ही राॅड से मार क्र हत्या करदी, मामला झारखण्ड के गिरिडीह का है. जानकारी के अनुसार अधेड़ का अपने कुछ रिश्तेदारों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित सिहोडीह में मंगलवार को एक अधेड़ व्यक्ति की उसके ही कुछ रिश्तेदारों ने हत्या कर दी.
जमीन विवाद के मामले में अधेड़ के साथ हुए विवाद के बाद आरोपियों ने लोहे की रॉड से वार कर उसकी जान ले ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक की पहचान सिहोडीह निवासी भागीरथ यादव (45) के रूप में की गई है. भागीरथ का अपने कुछ रिश्तेदारों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को भी दोनों पक्षाें में कहा-सुनी हुई और आरोपियों ने रॉड से वार कर भागीरथ यादव की हत्या कर दी. गिरफ्तार आरोपियों में प्रितम यादव, प्रकाश यादव, राहुल यादव और प्रताप यादव शामिल हैं.
0 Response to "जमीन के खातिर राॅड से मारकर अपनों ने ही करदी हत्या, चार को पुलिस ने दबोचा"
Post a Comment