झारखण्ड के इन तिन इलाके से 9 साइबर अपराधी को पुलिस ने दबोचा
Sahibganj News: एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर रविवार रात्रि साइबर पुलिस की टीम ने अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से जिले के सोनारायठाढ़ी, मोहनपुर व मधुपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से छापेमारी कर कुल 9 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के आलमगीर अंसारी, जंजीर अंसारी, गफ्फार अंसारी, मुस्लिम अंसारी, भिखोडीह निवासी कृष्ण कुमार, रमेश मंडल, विकास कुमार मंडल, मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुआ गांव निवासी वीरेंद्र कुमार दास व मोहनपुर थाना क्षेत्र के कल्होड़िया गांव निवासी ओम प्रकाश मंडल शामिल है.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 मोबाइल फोन, 33 सिमकार्ड, 13 एटीएम कार्ड, 21 बैंक पासबुक, 5 चेकबुक, 1 मोटरसाइकिल व नकद 35 हजार रुपए भी जब्त किया है. गिरफ्तारी के संदर्भ में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी.
कि उपरोक्त गांवों के कुछ युवा भोले-भाले लोगों को फोन कॉल कर अपने आप को बैंक अधिकारी बताते हुए व अन्य कई तरीकों से लोगों को सहायता पहुंचने और कई तरह के प्रलोभन देकर ठगी का शिकार बनाने का काम करता है.
सूचना मिलने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशिक्षु आईपीएस सारठ थाना कपिल चौधरी, साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कलीम अंसारी, इंस्पेक्टर संगिता कुमारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी मोहनपुर व सोनारायठाढ़ी के द्वारा अन्य पुलिस बलों के सहयोग से मोहनपुर थाना क्षेत्र के कल्होड़िया, सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के कुरुवा, भिखोडीह व मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुआ गांव से छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
उपरोक्त आरोपी फर्जी सिमकार्ड से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को फोन कर एटीएम बंद होने व एटीएम चालू कराने के नाम पर बैंक खाते से संबंधित जानकारी व ओटीपी प्राप्त कर अवैध निकासी करने का काम करते थे.
केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर लोगों से ओटीपी व आधार कार्ड नंबर पूछकर उनके आधार लिंक खाते से अवैध रूप रुपयों की निकासी करने का काम करते थे. फोन-पे, पेटीएम मनी रिक्वेस्ट भेजकर उनसे ओटीपी प्राप्त कर रुपयों की ठगी किया जाता था.
साथ ही उपरोक्त आरोपियों द्वारा गूगल पर विभिन्न प्रकार के वॉलेट एवं बैंक के कस्टमर केयर नंबर का एडवर्टाइजमेंट देकर आम लोगों से आम सहायता के नाम पर भी ठगी की जाती थी. टीम व्यूवर और क्विक सपोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस एप्स इंस्टॉल करवा कर गूगल पर मोबाइल नंबर का फर्स्ट 4 डिजिट सर्च कर अपने मन से 6 डिजिट जोड़कर भी उपरोक्त साइबर आरोपियों द्वारा लोगों के साथ ठगी की जाती थी.
गिरफ्तार आरोपियों में से दो आपस में हैं सगे भाई गिरफ्तार आरोपियों में से दो आरोपी आपस में सगे भाई हैं. गिरफ्तार आरोपियों में सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के कुरुवा गांव निवासी आलमगीर अंसारी व जंजीर अंसारी आपस में सगा भाई है. दोनों साथ मिलकर साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देते थे.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित छापेमारी टीम का नेतृत्व प्रशिक्षु आईपीएस सारठ थाना कपिल चौधरी, साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कलीम अंसारी, साइबर थाना की इंस्पेक्टर संगिता कुमारी कर रहे थे. जबकि छापेमारी टीम में उपरोक्त के अलावे उनके सहयोग में थाना प्रभारी मोहनपुर व सोनारायठाढ़ी भी मौजूद थे.
जबकि उनके अलावा साइबर थाना के पीएसआई रूपेश कुमार, पुष्पेश्वर दास, कुमार गौरव धनंजय कुमार सिंह, सुनील चौधरी, रमेश मुंडा, अतीश कुमार, प्रेम प्रदीप कुमार, मनोज कुमार मुर्मू, मोहम्मद अफरोज, महिला पीएसआई संगीता रजवार, आरक्षी सपन मंडल, जयराम पंडित, तीरथ कुमार सिंह, नुनेश्वर ठाकुर, हवलदार मंगल टूडू, आरक्षी सोमलाल मुर्मू, ताला मुर्मू, चालक आरक्षी राजेश दास, रतन दुबे व सन्नी मुर्मू शामिल थे.
0 Response to "झारखण्ड के इन तिन इलाके से 9 साइबर अपराधी को पुलिस ने दबोचा"
Post a Comment