PLFI के कमांडर सहित पांच नक्सली को पुलिस ने दबोचा, कार्बाइन, पिस्टल और तीन कट्टा बरामद
Sahibganj News : झारखंड पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के कमांडर सहित पांच नक्सली को रांची में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में उनका एरिया कमांडर तुलसी पहान भी शामिल है.
उनके पास से पुलिस ने कारबाइन भी बरामद किया. माना जा रहा है कि यह नक्सली समूह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार में किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.
रांची के एसएससी सुरेन्द्र झा के अनुसार' पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन के कमांडर सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कारबाइन भी बरामद किया गया है.
0 Response to "PLFI के कमांडर सहित पांच नक्सली को पुलिस ने दबोचा, कार्बाइन, पिस्टल और तीन कट्टा बरामद"
Post a Comment