पारा शिक्षक हत्या मामले में पुलिस ने छह आरोपित को दबोचा
Sahibganj News : गुमला के घाघरा थाना के तेंदार गांव में दशहरा करमा त्योहार के लगे मेला में पारा शिक्षक लालदेव असुर और ग्रामीण रामस्वरूप खड़िया की हत्या में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में तेंदार गांव के छोटू मुंडा, संदीप मुंडा, मुकेश लोहरा, गंगा लोहरा, तेंदार नवाटोली गांव के परदेशिया उरांव, प्यास उरांव के नाम शामिल है. अपने कार्यालय परिसर में बुधवार के दोपहर बाद आयोजित प्रेस ब्रिफिग में दोहरे हत्या कांड के खुलासा होने का दावा करते हुए गुमला के आरक्षी अधीक्षक एचपी जर्नादनन ने बताया कि छह नवंबर को दशहरा करम पर तेंदार गांव में मेला लगा था.
आस पास के गांव के लोग शामिल हुए थे. इस दोहरे हत्याकांड में नौ लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. मेला देखने के बाद पारा शिक्षक लालदेव असुर और रामस्वरूप खड़िया मेला में मांदर बजाकर नाच रहे थे. नाचने गाने के क्रम में छोटू मुंडा को धक्का लग गया था.
दोनों पक्षों में लड़ाई झगड़ा भी हुआ था. छोटू मुंडा ने देख लेने की धमकी दी थी। शाम होने पर छोटु मुंडा अपने आठ साथियों के साथ शराब पी रहा था उसी दौरान उसी घर में लालदेव असुर और रामस्वरूप खड़िया शराब पीने के लिए पहुंचे थे.
छोटू मुंडा और उसके साथियों को देखकर बिना शराब पीए दोनों चले गए। छोटु मुंडा अपने आठ साथियों के साथ उसका पीछा किया और सुनसान जगह पर लाठी डंडा से प्रहार कर दिया और मौत के घाट उतार दिया और झाड़ी में शव को छिपा दिया.
छापामार दल ने घाघरा थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहु, बिशुनपुर थाना प्रभारी मोहन कुमार, परिक्ष्यमान दशरथ कुमार दास, राजेश कुमार, नीतेश कुमार, सुरज कुमार यादव, महेश प्रसाद कुशवाहा आदि शामिल थे.
0 Response to "पारा शिक्षक हत्या मामले में पुलिस ने छह आरोपित को दबोचा"
Post a Comment