अजीब मामला, लक्ष्मी पूजा पर अपनी ही लक्ष्मी बेटी का बलि दे दिया


Sahibganj News: लाेहरदगा के बाेंडाेबार बाेड़ाेकाना की छह साल की सुषमा पिता के जिगर का टुकड़ा थी। पिता से इतना प्यार था कि उनके बिना एक पल नहीं रह सकती थी। खाना-पीना, साेना, सब पिता के साथ। लेकिन बेटे की चाह ने उसी पिता काे वहशी बना दिया। तांत्रिक के कहने पर पिता ने उस मासूम की बलि चढ़ा दी। वह भी लक्ष्मी पूजा से ठीक एक दिन पहले।

अजीब मामला, लक्ष्मी पूजा पर अपनी ही बेटी को बलि दे दी

घटना के बाद ग्रामीणाें ने आराेपी पिता सुमन नगेसिया (30) काे बुरी तरह से पीटा और उसे पुलिस काे साैंप दिया।तांत्रिक साेखा बाबा फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक सुमन नगेसिया की एक ही बेटी थी।

करीब तीन महीने पहले वह एक ओझा के चक्कर में पड़ गया। ओझा ने उससे कहा कि बेटा चाहिए ताे बेटी की बलि चढ़ाकर भगवान काे खुश करना हाेगा। माैका पाते ही उसने बेटी काे कुल्हाड़ी से काट दिया। गांव के एक मूक-बधिर ने देखा ताे बच्ची की मां और ग्रामीणाें काे इशाराें में जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणाें ने उसे पकड़ लिया।

इंस्पेक्टर  चंद्रमोहन हांसदा ने बताया  कि पेशरार थाना पुलिस ने बेटी की हत्यारे पिता सुमन नगेसिया को जेल भेज दिया है। उस ओझा की तलाश में छापामारी की जा रही है, जिसके उकसाने पर आराेपी ने बेटी की हत्या की। जबकि आराेपी पिता ने  बताया की तांत्रिक ने कहा था कि दिवाली पर बेटी की बलि दोगे तो बेटा होगा।

आराेपी पिता सुमन नगेसिया ने पुलिस काे बताया कि सुषमा उसकी इकलाैती बेटी थी। वह एक बेटा चाहता था, पर हाे नहीं रहा था। इसे लेकर वह हमेशा परेशान रहता था।तीन महीने पहले उसकी मुलाकात एक तांत्रिक साेखा बाबा से हुई थी।

उसने कहा था कि दिवाली के समय अपनी बेटी की बलि चढ़ाएगा ताे बेटा पैदा हाे सकता है। यह बात उसके दिलो-दिमाग में बैठ गई थी। दिवाली करीब आते ही वह बेटी की बलि चढ़ाने के फिराक में था। इस बीच उसे अवसर मिल गया,और लक्ष्मी पूजा के दिन ही घर की लक्ष्मी की बलि चढ़ा दी।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "अजीब मामला, लक्ष्मी पूजा पर अपनी ही लक्ष्मी बेटी का बलि दे दिया"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel