छठ महापर्व को लेकर झारखण्ड सरकार द्वारा जारी फरमान के खिलाफ आन्दोलन सुरु
Sahibganj News: छठ महापर्व को लेकर झारखण्ड सरकार द्वारा जारी फरमान के खिलाफ आन्दोलन सुरु हो गया है. आज रांची डोरंडा के बटन तालाब में, रांची के सांसद संजय सेठ, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, रांची की मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, रांची के विधायक सीपी सिंह, कांके के विधायक समरी लाल, मूनचुन राय ने 2 से 3 बजे तक पानी में रह कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया.
उन्होने कहा कि राज्य सरकार छठ पर ऐसा फरमान जारी कर लोक आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. सरकार ने अब त्यौहारों पर आस्था पर चोट करना शुरू कर दिया है, जो बिल्कुल ही गलत है.
0 Response to "छठ महापर्व को लेकर झारखण्ड सरकार द्वारा जारी फरमान के खिलाफ आन्दोलन सुरु"
Post a Comment