भारत में बनेगी दुनिया की पहली उड़ने वाली कार, ये सुविधा के साथ होगी लौंच


Sahibganj News: भारत में बनेगी दुनिया की पहली उड़ने वाली कार (The world's first flying car will be built in India), आने वाले समय में अब सड़क के साथ-साथ हवा में भी उड़ती हुई कार दिखने लगेंगी. उड़ने वाली कार को बनाने वाली कंपनी पाल वी ने गुजरात सरकार के साथ करार किया है.

भारत में बनेगी दुनिया की पहली उड़ने वाली कार, ये सुविधा के साथ होगी लौंच

इस कार की तीन पहिए होंगे लेकिन इसमें बैठने वाले लोगों की संख्या केवल दो होगी. भारत में जल्द ही इसके प्रोडक्शन के शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. उड़ने वाली कार को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ फ्लाइंग लाइसेंस लेना भी जरूरी होगा.

कार निर्माता कंपनी पाल वी का कहना है कि इस कार को चलाने के लिए दोनों तरह के लाइसेंस अनिवार्य रूप से लेने होंगे. इस कार को हवा में भी उड़ाया जा सकता है इसलिए फ्लाइंग लाइसेंस लेना भी जरूरी है. भारत में जल्द प्रोडक्शन शुरू कार निर्माता कंपनी पाल वी एक डच कंपनी है और इसने गुजरात सरकार के साथ समझौता पर हस्ताक्षर कर लिया है.


ऐसा माना जा रहा है कि इस कार का प्रोडक्शन भारत में जल्द हो सकता है. यह कार गुजरात में बनेंगी और वहां से यूरोपियन देशों में निर्यात होंगी. साल 2021 तक इसके प्रोडक्शन के शुरू होने की संभावना है. उड़ने वाली कार की अधिकतम स्पीड 180 किमी इस कार को यूरोप में उड़ने की मंजूरी मिल गई है. 

इसका सफल संचालन पहले यूरोप के नीदरलैंड में किया जाएगा. सड़क पर इस कार की अधिकतम गति 160 किलोमीटर और हवा में अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होग. कार की कीमत चार करोड़ रुपये से ज्यादा पाल वी फ्लाइंग कार की लिबर्टी लिमिटेड एडिशन की पहली गाड़ी पायनियर के नाम से बेची जाएगी. इस कार की कीमत 4.46 करोड़ रुपये होगी और यह कीमत भी बिना टैक्स के टू सीटर वाली कार के लिए होगी.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "भारत में बनेगी दुनिया की पहली उड़ने वाली कार, ये सुविधा के साथ होगी लौंच"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel