साहिबगंज: ट्यूशन क्लास जा रही नाबालिग से छेड़छानी में तीन आरोपी गए जेल
Sahibganj News : साहिबगंज, कोटालपोखर बरहड़वा थाना क्षेत्र के सतगाछी के समीप सड़क निर्माण कर रही कंपनी के तीन कर्मियों को नाबालिग के साथ अभद्र टिप्पणी करने व छेड़छाड़ करने के मामले में बरहड़वा थाना पुलिस ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार सतगाछी के समीप सड़क निर्माण कार्य चल रहा था इसी दौरान वहां कुछ कर्मचारियों ने सतगाछी से मालिन की ओर ट्यूशन क्लास जा रही नाबालिग बच्चियों के ऊपर अभद्र टिप्पणी व छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. इसके बाद नाबालिग बच्ची ने अपने शिक्षक को सारी बातें बताई.
शिक्षक ने मामले की जानकारी नाबालिग बच्ची के स्वजन को दिया. जिसके बाद स्वजन निर्माण कार्यस्थल पर पहुंचे और वहां पर मौजूद सड़क निर्माण कर रहे कर्मी राकेश कुमार मंडल, बीरेंद्र कुमार महतो, गोवर्धन कुमार को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी.
जानकारी मिलते ही बरहड़वा थाना पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर बरहड़वा थाना लाया. थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को राजमहल जेल भेज दिया गया है.
0 Response to "साहिबगंज: ट्यूशन क्लास जा रही नाबालिग से छेड़छानी में तीन आरोपी गए जेल"
Post a Comment