सुबह नौ बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे, तीन बजे से आएंगे परिणाम


Sahibganj News: बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों व वाल्मीकि नगर संसदीय उपचुनाव के परिणामों का रुझान 10 नवंबर की सुबह नौ बजे से और वास्तविक परिणाम तीन बजे से आने लगेंगे. चुनाव आयोग द्वारा राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर एक साथ सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी.

सुबह नौ बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे, तीन बजे से आएंगे परिणाम

निर्वाचन विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सभी मतगणना केंद्रों में आयोग के निर्देशानुसार निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी की तैनाती की गयी है।इनके अतिरिक्त प्रत्येक केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे,चूंकि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक हॉल में सात टेबुल पर ही मतगणना की जाएगी साथ ही,दूसरे समीप के हॉल में सात अन्य टेबुल पर मतगणना की प्रक्रिया होगी.

पहले एक हॉल में ही 14 टेबुल लगते थे, लेकिन कोरोना के कारण दो हॉल में सात-सात टेबुल रखे जाएंगे. मुख्य हॉल में निर्वाची पदाधिकारी एवं दूसरे हॉल में सहायक निर्वाची पदाधिकारी तैनात रहेंगे. ईवीएम की संख्या में 40 फीसदी की बढ़ोतरी के कारण होगी देरी बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास के अनुसार चुनाव आयोग के निर्देश पर कोरोना काल में विधानसभा चुनाव होने से एहतियात अधिकतम एक हजार मतदाता के के लिए एक बूथ की व्यवस्था की गयी थी.


इस तरह मतदान केंद्र बढ़ने से ईवीएम की संख्या में भी वृद्धि हुई।राज्य में कुल एक लाख 06 हजार मतदान केंद्र बनाए गए थे।इस प्रकार,ईवीएम की संख्या में वृद्धि के कारण मतगणना में पहले की अपेक्षा थोड़ा अधिक वक्त लगेगा।

शुरुआती दो घंटे में बैलेट वोटों की गिनती की जाएगी।इसके रुझान सबसे पहले सामने आएंगे हालांकि ईवीएम के वोटरों की गिनती शुरू होने के बाद रुझान में काफी उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रहेगी. पहले जहां रात आठ बजे तक परिणाम आ जाते थे,वहीं इस बार इसमें देरी होगी।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By: Zahid

0 Response to "सुबह नौ बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे, तीन बजे से आएंगे परिणाम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel