नौजवान कृपया दें, इस डेट से किया जाएगा मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन
Sahibganj News: जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 हेतु निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निबंधन निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक में बताया गया कि फोटो मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन दिनांक 16.11. 2020 को किया जाएगा। दावा/आपत्ति आवेदन दाखिल करने की अवधि 16.11.2020 से 15.12.2020 तक निर्धारित रहेगी। विशेष अभियान 28,29 नवम्बर तथा 5 एवं 6 दिसंबर को लगाया जाएगा,जिसमें जिले के मतदाता अपने मतदान बूथ पर निर्वाचन सूची से सम्बंधित समस्या का निवारण करा सकतें है।
बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा व्यापक प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश दिया।
इसके अलावा प्रखंड अनुमंडल स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उनसे अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने पर चर्चा की गई। मतदान केंद्रों का युक्ति पूर्ण सर्वेक्षण एवं कंट्रोल टेबल अपडेट करने का भी निर्देश दिया गया।
मतदाता सूची में पर्याप्त त्रुटियों का निराकरण लिंगानुपात एपीक रेशियो में सुधार हेतु व्यापक अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा एक भी योग्य मतदाता, मतदाता सूची में निबंधन से वंचित न रहें। इसके लिए व्यापक प्रचार सुनिश्चित किया जाएगा।
बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का दैनिक पर्यवेक्षण तथा प्रतिवेदन जिले को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि 18 एवं 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने लिंगानुपात एवं मतदाता जनसंख्या अनुपात में विशेष रूप से सुधार करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करते हुए उनका पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा।
साथ ही, पोर्टल पर लंबित मामलों को यथाशीघ्र ससमय निष्पादन का निर्देश भी दिया। उपायुक्त ने कार्यक्रम का व्यापक प्रचार - प्रसार करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, जनप्रतिनिधियों का सहयोग व लोगों को प्रेरित करने को कहा।
बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपायुक्त-सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अलावे अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज कुमार साव, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल हरिवंश पंडित,उप निर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो,विभिन्न सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थि थे।
कार्यक्रम में उपायुक्त-सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अलावे अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज कुमार साव, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल हरिवंश पंडित,उप निर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो,विभिन्न सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थि थे।
0 Response to "नौजवान कृपया दें, इस डेट से किया जाएगा मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन"
Post a Comment