7वी बार, नीतीश कुमार, कल होगा शपत ग्रहण!
पटना: 125 सीट जीतने वाली एनडीए ने एक बार फिर बिहार में मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना है। 10 नवंबर को मतदान की गिनती के बाद एनडीए को 125 सीटें मिली थीं।
जिसमे निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल भाजपा ने 74 सीटों पर, जनता दल (यूनाइटेड) ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने 4 और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है।
जिसके बाद आज सुबह से एनडीए विधायक दल की बैठक चल रही है। बैठक में मौजूद सभी नेताओ ने सर्वसम्मति से एक बार फिर नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना है।
हालांकि मिली जानकारी के अनुसार बैठक में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा का नेता चुनने के सिफारिश की थी। उनका कहां था कि इस बार भाजपा के सीट ज्यादा होने पर मुख्यमंत्री भी उन्हीं का होना उचित होगा। हालाकि बाद ने भाजपा के बड़े नेता के मनाने पर नीतीश कुमार फिर एक बार मुख्यमंत्री बनने को राज़ी हुए।
कल होगा शपत ग्रहण!
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने कुछ बड़े मंत्री सहित राज्य भवन पहुंच कर राज्यपाल के सामने सरकार बनाने की सिफारिश पेश की। जिसके बाद नीतीश कुमार ने खुद मीडिया को ब्रीफिंग करते हुए बताया कि शपत ग्रहण कल यानी 16 नवंबर की शाम 4.30 बजे होगी। उन्होने यह भी कहा कि अन्य मंत्री कोन-कोन से होंगे इस बारे में आज शाम की बैठक के बाद बताया जाएगा।
By: Nikhil Agarwal
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "7वी बार, नीतीश कुमार, कल होगा शपत ग्रहण!"
Post a Comment